सुबह से रात तक कंपकंपाये लोग

216
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। शनिवार का दिन सर्दियों के सीजन का अब तक का सबसे सर्द दिन रहा। सुबह से रात तक लोग जबरदस्त कड़ाके की ठंड से कंपकंपाते रहे। सारा दिन कोहरे की ध्ुांध छाई रही। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और सरकारी व निजी कार्यालयों में भी कामकाज ठप रहे। लोग अलाव पर शरीर तापते और चाय की चुस्कियां लेते नजर आये। अधिकतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया तो वहीं तड़के में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। ऐसा लग रहा था कि हाथ पैर सुन्न हो गये है। कंपकंपाती ठंड में लोगों ने गर्मागर्म चाय, काॅफी, उबले हुए अण्डों का जमकर सेवन किया। ठंड ने इस बार पिछले साल का भी रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कई दिन मौसम ऐसे ही सतायेगी। गुरूवार को बारिश की भी सम्भावना है जिससे ठंड और बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY