नुक्कड़ नाटक के जरिये एड्स के प्रति जागरूक किया

197
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ से आयी नुक्कड संस्था श्रीमत् रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी बरेली ने नगर निगम कार्यालय गेट मुरादाबाद के सामने नुक्कड नाटक प्रस्तुत कर एच आई वी ध् एड्स के प्रति जागरूक किया।
कार्तिक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर जयशंकर शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के आदेश आज से पर 11 जनवरी तक 24 विभिन्न गॉवों और मौहल्लों में एचआईवी ध् एड्स के प्रति जन जागरूक हेतु नुक्कड नाटक कराये जाने है जिसका शुभारंभ आज नगर निगम व जिला चिकित्सालय से किया जा रहा है बाकी नुक्कड नाटक हाई रिस्क एरिया प्रमुखरू बिलारी के गॉवों में करायें जायेंगैं ताकि आम जन रोचक ढंग से एड्स से बचाव तथा जॉच के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर डीपीसी डॉ मुहम्मद जावेद ने बताया कि एड्स चार कारणो से फैलता है असुरक्षित यौन संबंधों से, संक्रमित सुई से, संक्रमित रक्त चढ़ाने से, संक्रमित गर्भवती माता से प्रसव के समय शिशु को , उन्होने आगे कहा कि व्यक्ति को जीवन साथी के साथ वफादार रहना चाहिए क्योकि एड्स के 85 प्रतिशत रोगी श्रीमत् रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी होते है। बचाव ही एड्स का उपचार है।
श्रीमत् रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी की नुक्कड नाटक टीम के सूत्रधार शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नाटक की पटकथा एक ऐसे युवक की है जो गॉव से रोजगार की तलाश में शहर आता है और असुरक्षित यौन संबंधों से एचआईवी संक्रमित हो जाता है और गॉव आकर समाज में अंय स्वस्थ व्यक्तियों को संक्रमित करता है , टीम में शुभम, जतिन अरोरा, पिंटू सिंह, राजेश कुमार के अतिरिक्त महिला कलाकार सपना द्विवेदी भी शामिल है।
नुक्कड नाटक के शुभारंभ के अवसर पर डॉ दुर्गेश्वर प्रसाद, कमल सिंह, डॉ संजीव कुमार नंदन,अनुज कुमार, मनोज कुमार, गजेन्र्द सिंह,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY