तापमान में सुधार से शीतलहर का प्रकोप कम, घने कोहरे से हवाई सेवाएं प्रभावित

199
Share

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम साफ है। इस बीच चीन सीमा तक सड़कों पर आवाजाही बहाल कर दी गई है। उत्तरकाशी जिले में सीमावर्ती क्षेत्र नेलांग और चमोली में मलारी तक सड़क से बर्फ हटा दी गई है। तापमान में सुधार के साथ शीतलहर का प्रकोप भी कम हुआ है। हालांकि कुमाऊं के मुक्तेश्वर में पारा अब भी दो डिग्री सेल्सियस से कम है। वहीं, घने कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं सोमवार की सुबह बुरी तरह प्रभावी रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम सुकूनदायक रहेगा।
पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिली रही। बर्फीली हवा से लोगों का राहत मिली है। मौसम साफ होने से बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने के काम में तेजी आई है। चमोली में शीतकालनीन पर्यटन स्थल औली तक यातायात बहाल कर दिया गया है, वहीं जोशीमठ से मलारी मार्ग पर भी आवाजाही सुचारु हो गई है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा पर स्थित नेलांग तक सड़क से बर्फ साफ कर दी गई है। गंगोत्री से 40 किलोमीटर दूर नेलांग में आइटीबीपी की चैकियां हैं।
घने कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं सोमवार की सुबह बुरी तरह प्रभावित रही। प्रातः 9रू30 बजे तक एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्रातः 7रू30 बजे इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से पंहुचती है, जो मौसम खराब होने के कारण नहीं पहुंच पाई। वहीं दिल्ली से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते दिल्ली से उड़ान नहीं भर पाई। जयपुर से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट भी कोहरे के कारण जॉलीग्रांट नहीं पहुंची। मौसम की खराबी के चलते सोमवार सुबह तीन उड़ाने देहरादून नहीं पंहुच पाई। कोहरे के कारण सोमवार सुबह के समय जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर मात्र 200 मीटर रह गई थी, जो हवाई उड़ानों की लेंडिंग के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती।

LEAVE A REPLY