खानपुर विधायक चैंपियन पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

145
Share

रुड़की। रुड़की पुलिस ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर रंगभेदी, जाति सूचक टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की शिकायत पर दर्ज हुआ है। खानपुर विधायक ने अप्रैल माह में विधायक कर्णवाल और उनकी पत्नी को लेकर टिप्पणी की थी।
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने पूर्व में अपने समर्थक पहल सिंह, फुरकान और पप्पू सिंह के साथ षड्यंत्र रचकर उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ प्रेस वार्ता कर अभद्र टिप्प्णी कराई थी। जिसे लेकर उनकी पत्नी वैजयंती माला ने सिविल लाइंस कोतवाली में विधायक चैंपियन के तीनों समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से विधायक चैंपियन बौखलाएं है।
इसी बौखलाहट में 12 और 16 अप्रैल को खानपुर विधायक ने प्रेस वार्ता कर उनके और उनकी पत्नी वैजयंती माला के बारे में जाति सूचक और रंगभेदी टिप्पणी की। इस तरह की टिप्पणी कर विधायक चैंपियन ने समाज को तोड़ने का प्रयास किया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी उन्हें इस तरह की टिप्पणी और धमकी मिली। जिसके सभी साक्ष्य उनके पास है। एसएसपी डी सैंथिल अवूदई कृष्ण राज एस के निर्देश पर कोतवाली सिविललाइंस पुलिस ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर जाति सूचक और रंगभेदी टिप्पणी के साथ धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जटाये जा रहे हैं।
विधायक देशराज के मुताबिक चैंपियन की धमकी से वह और उनका परिवार भयभीत है। झबरेड़ा विधायक ने दर्ज मुकदमे में यह भी बताया है कि विधायक चैंपियन कभी भी हमला करा सकता है। इस धमकी के बाद से विधायक देशराज की पत्नी वैजयंती डिप्रेशन में है। जिसके के उपचार के लिए वह देहरादून के एक अस्पताल में भी भर्ती रही थी। अभी भी उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY