हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) द्वारा दिल्ली बाईपास रोड पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें पेराई सत्र 2019-20 हेतु गन्ने का तय राज्य परामर्श मूल्य पर पुर्नविचार कर समस्याओं के समाधान की मांग की गयी। कहा गया कि वर्तमान पेराई सत्र हेतु गन्ने का मूल्य 450 रूपये प्रति कुंतल घोषित किया जाये। प्रदेश में बकाया गन्ने का भुगतान ब्याज सहित दिया जाये। किसान के गन्ने की पत्ती जलाने पर कोई रोक नहीं लगाई जाये। स्वामी नाथन आनंद की रिपोर्ट शीघ्र लागू की जाये। बिजली विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर झूठे मुकदमें वापस लिये जायें। वाल्मीकि के पालतू जानवरो के नुकसान से छुटकारा दिलाया जाये। प्रति एक गाय के लिए 30 रूपये जो सरकार दे रही है वह गाय पालक किसानो को दिये जायें।
इस दौरान श्याम जी, सुदेश कुमार, जयपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह समेत भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।