ग्राम देहरी जुम्मन में किया गया ग्राम चैपाल का आयोजन

195
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। ग्राम देहरी जुम्मन में ग्राम चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल उप जिलाधिकारी कांठ की अध्यक्षता में आरंभ हुई। चैपाल में तहसीलदार कान्थ खंड विकास अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी के कर्मचारी आपूर्ति निरीक्षक सीडीपीओ पशु चिकित्सक चिकित्सा अधिकारी पुलिस विभाग आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजस्व विभाग से तहसीलदार राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय अमीन तथा लेखपाल गण उपस्थित रहे।
आपूर्ति निरीक्षक द्वारा गाव में स्थित राशन डीलर की दुकान का निरीक्षण किया गया, सभी चीजें सामान्य पाई गई। सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के द्वारा ग्राम में स्थित प्राइमरी विद्यालय का निरीक्षण किया गया तथा मिड डे मील की जांच की गई। एडीओ समाज कल्याण के द्वारा घर जाकर पेंशन के लाभार्थियों का चिन्हांकन किया गया तथा संबंधित पत्रावली और अभिलेखों को एकत्र किया गया एडीओ कृषि तथा कृषि रक्षा द्वारा पराली ना जलाए जाने तथा हरित खाद प्रयोग करने का की बात ग्राम वासियों को बताई पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा घर घर जाकर पशुओं के टीकाकरण से संबंधी जानकारी दी गई। चिकित्सा अधिकारी कांठ आयुष्मान भारत योजना के कैम्प कल से ग्राम में लगेंवेय चैपाल अगले 6 दिनों तक चलती रहेगी श्रम वभाग की योजनाओ के बारे मे बताया गया व अग्लेय 6 दिनो तक कौमप लगाकर श्रिमको का षजीयन किया जायेगा। उपजिलाधिकारी महोदया द्वार ग्राम पोटा ओर देहरी जुम्मन मैं भ्रमण कर सम्स्याअयों को सुना तथा निस्तारण के लिये संबंधीत को निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY