बेहतर ट्रान्सपोर्ट मैनेजमेंट के माध्यम से प्रदूषण की समस्या का समाधान किया जाये

322
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। आयुक्त मुरादाबाद मण्डल/अध्यक्ष आरटीए यषवन्त राव की अध्यक्षता में कमिष्नरी सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण मुरादाबाद की बैठक आहूत की गयी जिसमें प्राधिकरण द्वारा सी0एन0जी0 ईंधन से संचालित टैम्पों- टैक्सी व आटोरिक्षा की आयु सीमा 10 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष किये जाने के संबंध में विस्तृत विचारोंपरान्त का षहर में प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदूषण मानकों एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा लगाई गयी षर्तो के अधीन सषर्त माॅडल सीमा 10 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त /अध्यक्ष आरटीए श्री राव द्वारा केवल प्रदूषणमुक्त वाहनों को अनुमन्य किये जाने का माइक्रो प्लान बनाकर प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये गये, ताकि मुरादाबाद के ए0क्यू0आई0 इंडेक्स में गुणात्मक सुधार लाया जा सके तथा पर्यावरणीय प्रदूषण को प्रभावी ढ़ंग से नियंत्रित करते हुए बेहतर जनस्वास्थ्य को वर्तमान एवं आगामी पीढ़ियों हेतु सुनिष्चित किया जा सके।
बैठक में मुरादाबाद षहर के प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए प्राधिकरण द्वार ष्षहर के केन्द्र तथा ष्षहर के आस पास के केन्द्रों से तय समय सीमा के उपरान्त नये परमिट केवल सी0एन0जी0 ईंधन से संचालित वाहनों के ही परमिट जारी किये जाने का निर्णय लिया गया तथा साथ ही डीजल चालित वाहनों के परमिट प्रतिबन्धित किये जाने के कमिष्नर एवं जिलाधिकारी द्वारा परिवहन अधिकारियों को निर्देष दिये गये। इसी प्रकार कमिष्नर एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से पुराने वाहनों की आयु सीमा समाप्त होने के उपरान्त केवल सी0एन0जी0 वाहनों से ही प्रतिस्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया, ताकि ष्षहर में प्रदूषण के दृष्टिगत चरनबद्ध तरीके से डीजल ईंधन चालित वाहनों को बाहर किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारीराकेष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सतीष चन्द्र, उप परिवहन आयुक्त बरेली परिक्षेत्र वी0के0 सोनकिया, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रषासन आर0आर0 सोनी, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन कमल प्रसाद गुप्ता, ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन अम्बुज, आर0एम0 रोडवेज एस0के0 ष्षर्मा, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY