बादलों का डेरा, चारधाम की चोटियों में बर्फबारी की संभावना

235
Share

देहरादून। अब उत्तराखंड में मौसम से फिर से करवट लेने की संभावना है। गढ़वाल और कुमाऊं के अधिकांश इलाकों में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया। इससे अनुमान है कि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। पहाड़ों में बारिश व बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है।
शुक्रवार को गढ़वाल मंडल में हरिद्वार, कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल जनपद में सुबह धूप खिल गई। अन्य इलाकों में गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, रामनगर आदि स्थानों पर बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम बदला हुआ रहेगा। इस दौरान पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले की ऊंची चोटियों में हिमपात हो सकता है। इस दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री के अलावा हेमकुंड साहिब की चोटियों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाली अन्य चोटियों में भी हिमपात हो सकता है। इस दौरान निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम तो शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
करीब डेढ़ माह से मैदानी इलाकों में बारिश नहीं हुई है, जिससे मिट्टी में नमी निरंतर कम होती जा रही है और वायु के साथ धूल के कण अधिक ऊंचाई पर पहुंचने से न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा कमी दर्ज नहीं की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में बारिश व ऊंचाई वाली चोटियों में बर्फबारी की संभावना है। रविवार से मौसम फिर खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY