गेंहू बीज बिक्रेताओ के द्वारा अधिक मूल्य पर गेंहू बेचने पर उप निदेषक कृषि, जिला कृषि अधिकारी को गेंहू बिक्रेताओं के निरीक्षण एवं एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश

316
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने किसानों की विद्युत, गन्ना भुगतान, सिंचाई, एवं खाद संबंधी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देष दिये। गेंहू बीज बिक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य पर गेंहू बेचने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेषक एवं जिला कृषि अधिकारी को गेंहू बिके्रताओं के निरीक्षण करने के साथ ही एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने खेतों में पराली जलाये जाने के संबंध में अवगत कराया है कि यह पूर्णतः प्रतिबन्धित है पराली जलाने से भूमि की उर्वरा षक्ति नष्ट होती है तथा मिट्टी के जीवांष भी खत्म हो जाते हैं। किसान खेतों में किसी प्रकार का फसल अवषेष न जलाये। जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड की समस्याओं के संबंध में लीड बैंक अधिकारी को समस्या का समाधान कराये जाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने किसान सम्मान योजना के संबंध में बताया कि पात्रता के आधार पर किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। मूढापाण्डे एवं बिलारी क्षेत्र में खेतों के ऊपर गुजर रही हाई वोल्टेज लाईनों के जर्जर तार होने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को सर्वे कर उक्त लाईनों का तार बदलने के निर्देष दिये। नहरों में पानी न आने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग से इसका कारण जानते हुए 25 नवम्बर तक सभी नहरों को चालू करने के निर्देष दिये है ताकि किसानों के खेतों की सिंचाई समय से हो सके। सिंचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई नही करने के मामलें मंे जिलाधिकारी ने नहर की समय से साफ-सफाई कर सभी व्यवस्थायें दुरस्त करने के निर्देष दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसानों का उत्पीडन नही होने दिया जायेगा।
किसान दिवस में उप निदेषक कृषि सी0एल0 यादव, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी नत्थूलाल गंगवार, गन्ना, विद्युत, आर0ई0एस0, सिंचाई एवं अन्य संबंधित विभागांे के अधिकारीगण एवं मिलों के प्रबन्धक तथा कृषकगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY