दून की सड़कों पर रात में 18 प्वाइंटों पर पीएसी आयेगी नजर

153
Share

देहरादून। शहर में रात के समय सड़कों पर अब पीएसी भी गश्त करेगी। इसके लिए शहर के 18 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं, जहां पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी मौजूद रहेंगे। इस बाबत एसएसपी ने आदेश जारी करते हुए मातहत अधिकारियों के साथ बैठक भी की। जिसमें रात्रि गश्त को और प्रभावी बनाने की दिशा में गंभीरता और पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करने को कहा। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने चेतावनी भी दी कि रात के समय चेकिंग में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रात भी एसएसपी गश्त व्यवस्था को चेक करने के लिए निकले थे। इस दौरान आराघर पर कुछ मजदूरों को रोकने और सहारनपुर रोड पर आइएसबीटी से पैदल घंटाघर तक पहुंचे लोगों की कहीं भी चेकिंग न होने को गंभीरता से लेते मातहत अधिकारियों के साथ शहर के थानेदारों की सोमवार को बैठक बुलाई थी। एसएसपी ने कहा कि शहर से बाहर जाने के रास्तों पर चेकिंग तो बेहतर हो गई है, लेकिन अंदर के इलाकों में चेकिंग को और बेहतर करना है।
थानों में स्टाफ कम होने की बात सामने आने पर एसएसपी ने कहा कि अब से एक कंपनी एक प्लाटून पीएसी भी पुलिस के साथ रात में गश्त पर लगेगी। उन्होंने कहा कि रात के समय सघन चेकिंग की जाए, लेकिन लोगों को परेशान कतई न किया जाए। खासकर जो परिवार के साथ जा रहे हैं, उनके साथ शालीनता से पेश आएं। बैठक में एसपी सिटी श्वेता चैबे, एसपी ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY