आधार कार्ड बनवाने के लिए दी थी सीएम को मोबाइल पर धमकी

168
Share

हरिद्वार। मुख्यमंत्री के मोबाइल पर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक का आधार कार्ड पुलिस ने बनवा दिया है। वह कई साल से आधार कार्ड के लिए परेशान था। इसी कारण युवक दो बार मुख्यमंत्री को धमकी दे चुका था। वह भविष्य में ऐसा न करे, इसलिए पुलिस ने उसकी समस्या का स्थायी समाधान किया है।
एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल कर हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। जिससे देहरादून से हरिद्वार तक हड़कंप मच गया था। चूंकि मुख्यमंत्री का मोबाइल उस समय प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत के हाथ में था। इसलिए आनंद रावत की ओर से हरिद्वार शहर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने छानबीन कर केशवानंद नौडियाल पुत्र विद्यादत्त निवासी ग्राम आंताखोली, तहसील चाकीसैंड, पट्टा कंडारस्यू जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी एमटी कॉलोनी, प्रेमनगर देहरादून को हिरासत में लिया तो पूछताछ में अजीब बात सामने आई। केशवानंद का कहना था कि कई साल से उसका पहचान पत्र और आधार कार्ड नहीं बन पाया है। इसलिए वह परेशान है। वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी वह दे चुका है। आला अधिकारियों को धमकी का कारण पता चला तो अफसर भी हैरान रह गए। बड़ा सवाल यह था कि उत्तराखंड का मूल निवासी होने के चलते अभी तक उसका पहचान पत्र या आधार कार्ड क्यों नहीं बन पाया।
बहरहाल पुलिस ने अब केशवानंद का आधार कार्ड बनवा दिया है। आधार कार्ड पाकर केशवानंद फूला नहीं समाया। उसने पुलिस को धन्यवाद भी दिया। शहर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक का आधार कार्ड निकलवा कर उसे दे दिया गया है।

LEAVE A REPLY