काशीपुर में एक ही पोल पर गुजर रहीं 440 केवी व हाईटेंशन लाईन

477
Share

काशीपुर। शहर के बड़े गुरुद्वारे से लेकर कई स्कूल और सड़कों पर निकलने वाले लोग एक ही पोल पर 440 केवी से लेकर हाईटेंशन लाइन संचालित होने से टेंशन में हैं। ऊर्जा निगम की लापरवाही का आलम यह है कि लाइन के नीचे गाद्दडंग तक नहीं कराई गई है। हल्की सी चपेट से ही हाईटेंशन लाइन लोगों का खून चूस सकती है। आसपास के इंटर कॉलेजों के प्रबंधकों, क्षेत्रीय पार्षदों तथा नागरिकों ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर हाइटेंशन लाइनों के समाधान की मांग की है।
बैलजूड़ी से गुरुद्वारा होते हुए स्टेडियम बाइपास रोड पक्काकोट स्थित बड़े गुरुद्वारे में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का भारी संख्या में आना- जाना रहता है। वहीं गुरुनानक गघ्र्ल्स इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, उदराज हिदू इंटर कॉलेज, राजकीय पॉलिटेक्निक, एल्बर्ट स्कूल जैसे अनेक विद्यालय हैं। बड़ी संख्या में विद्याद्दथयों का इसी बाइपास रोड से गुजरना होता है। उधर, नगर में बन रहे फ्लाइओवर की वजह से गुरुद्वारा बाइपास पर बड़े वाहनों की भी संख्या बढ़ी है।
ऑनलाइन भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि पक्काकोट 33ध्11 केवी सब स्टेशन ओर मानपुर सबस्टेशन से निकलने वाली विभिन्न लाइनें 33केवी बिजली घर को आने वाली लाइनें एक ही पोल से गुजर रही हैं। जहां कई बड़े स्कूल, कॉलेज हैं। वहीं रोड क्रॉसिग पर ठेकेदारों द्वारा अपने मन से 33, 11 और 440केवी की लाइनों को एक ही पोल से गुजार दिया गया है। दुर्घटना के बचाव एवं सुरक्षा के बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कई जगह तो ट्रांसफार्मर से तेल टपक रहा है।

LEAVE A REPLY