कोटद्वार में अतिक्रमण की भरमार, सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन और ठेलियां

156
Share

कोटद्वार। निगम क्षेत्र में सड़कों पर जगह-जगह बेतरतीब खड़ी रेहड़ी-ठेलियों के कारण यातायात व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। स्थिति यह है कि जाम के कारण लोगों का सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। घंटों जाम लगने के बाद भी पुलिसकर्मी सड़कों पर कहीं भी नजर नहीं आते। ऐसे में कैसे व्यवस्थाओं में सुधार होगा यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर प्रत्येक माह पुलिस, प्रशासन और व्यापारियों की बैठक आयोजित की जाती है, लेकिन जितने भी नियम बैठकों में बनाए जाते हैं वह धरातल पर कहीं भी नजर नहीं आते। नतीजा शहर की यातायात व्यवस्था बदहाल होती जा रही है। नेशनल हाईवे से लेकर संपर्क मार्गों तक बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।
स्थानीय निवासी सुभाष रावत, आलोक नेगी ने बताया कि प्रशासन की अनदेखी के कारण व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं। सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को होती है। अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को बीच सड़क से गुजरना पड़ता है। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY