रूड़की बस अड्डे पर यात्रियों ने किया हंगामा

173
Share

रुड़की। रुड़की बस अड्डे पर मंगलवार की सुबह यात्रियों ने जमकर हंगामा काटा। यात्रियों का आरोप है कि रुड़की डिपो से दिल्ली के लिए बसें नहीं भेजी जा रही हैं, जबकि पीछे से आ रही बसों में उनको खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है। शाम तक भीड़ के आगे रोडवेज की बसें कम पड़ गई। जिसके कारण यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार को रुड़की बस अड्डे पर सुबह के समय ही भीड़ जुटना शुरू हो गई। अधिकांश यात्री दिल्ली के जाने वाले थे। एक-एक कर यहां से पांच बसों को तो दिल्ली के लिए रवाना कर दिया, लेकिन भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। पूछताछ काउंटर पर लोग बसों के बारे में पूछते रहे। काफी देर तक हंगामा होता रहा।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस अड्डे पर पर्याप्त संख्या में बस होने के बावजूद दिल्ली के लिए बस नहीं भेजी जा रही है। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसी बीच निगम के अधिकारियों ने रुड़की से हरिद्वार जा रही बस को रोककर उसको रुड़की से सीधे दिल्ली के लिए रवाना किया, लेकिन शाम तक बस अड्डे पर भीड़ लगी रही।
कलियर के सालाना उर्स से जायरीन लौटने शुरू हो गए हैं। इसकी वजह से भी बस अड्डे पर जबरदस्त भीड़ रही। इसके अलावा दस नवंबर से कई ट्रेन रद्द हो चुकी हैं, जबकि कुछ के रूट परिवर्तित हो चुके हैं। ऐसे में ट्रेनों को पकड़ने के लिए भी यात्रियों को रोडवेज बस से दिल्ली, मेरठ जाना पड़ रहा है। माना जा रहा है कि अगले दो दिन ट्रेनों में सफर करने को लेकर मारामारी रहेगी।

LEAVE A REPLY