पौढ़ी पहुंचकर इगास पर्व मनाया संबित पात्रा ने

132
Share

पौड़ी। पलायन से जूझ रहे पहाड़ में परंपराओं से जोड़कर रिवर्स पलायन की कवायद के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पौड़ी जिले के नकोट गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ दीपावली के 11 दिन बाद पड़ने वाला पर्व इगास(बूढी दीपावली) मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, परंपराओं को बढ़ावा देकर ही पहाड़ों में रिवर्स पलायन की कल्पना को साकार किया जा सकता है। नकोट राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी का गांव है।
दरअसल, इन दिनों सांसद अनिल बलूनी बीमार हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल अनिल बलूनी के प्रतिनिधि के तौर पर इगास मानने नकोट पहुंचे। दोनों नेता दोपहर करीब 12 बजे गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया। सांसद बलूनी के घर पर दोनों नेताओं ने उनकी चाची सुलोचना देवी से मुलाकात भी की। इसके बाद गो पूजा की गई और चंद्रबदनी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की गई। पारंपरिक नृत्य देख दोनों नेता अभिभूत हो गए।
संबित पात्रा ने कहा कि बलूनी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और जल्द ही गांव लौटेंगे। उन्होंने कहा कि परंपराओं को बढ़ावा देकर ही पहाड़ों में रिवर्स पलायन की कल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम श्कौशल विकासश् पलायन पर अंकुश में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इससे लोगों को गांव के आसपास ही रोजगार मिलेगा और उन्हें पलायन नहीं करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY