हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुरुप जिलाधिकारी राकेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील ठाकुरद्वारा मंे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने षिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को षिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्धता से निस्तारण करने के निर्देष दिये हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग की मीटर खराब होने के बाद न बदलने तथा 1 किलोबाट कनेक्षन पर 2 किलोबाट का बिल भेजने पर पिछले माह तक विद्युत बिल का भुगतान होने के बाद भी विद्युत कनेक्षन काटने संबंधी षिकायतों पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के एस0डी0ओ0 को कडी फटकार लगाते हुए ठीक प्रकार से कार्य करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को अनावष्यक परेषान न किया जाये।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जनषिकायते राजस्व, विकास, पुलिस, पूर्ति, चकबंदी, विद्युत, जल निगम, पेंषन एवं छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य, षिक्षा से संबंधित हर षिकायत /समस्यां को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों से वार्ता कर तत्परता से निस्तारण के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देष्य है कि जनसमस्याओं/षिकायतों का समयबद्ध निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही हो इसी सोच के साथ षासन ने हर तहसील में समाधान दिवस आयोजित करने के निर्देष दिये हैं। सभी विभाग ष्षासन की प्राथमिकताओं को देखते हुए समयबद्ध जनषिकायतों का निस्तारण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने बल पूर्वक कहा कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी जनषिकायत /जनसमस्या को हल्के से न लें बल्कि संवेदनषील होकर त्वरित निस्तारण करना सुनिष्चित करें, ताकि जनता को बदलाव का एहसास हो कि उसकी षिकायत/समस्या को संबंधित अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना जा रहा है। षासन की अवधारणा है कि यदि जनसामान्य की बात स्थानीय स्तर पर ही सुनकर उसका गुणवत्ता पूर्ण और सही निस्तारण वास्तविकता से होगा तो लोगों को अनावष्यक भागदौड़ करने से निजात मिलेगी। हम सब को संवेदनषील होकर ष्षासन की सोच को मूर्तरुप देना ही लक्ष्य है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा, पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा, तहसीलदार ठाकुरद्वारा, खण्ड विकास अधिकारी के साथ ही पूर्ति, षिक्षा, विद्युत, वन, जल निगम, समाज कल्याण, विकास, चकबंदी, राजस्व, पुलिस के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।