छोटी दीपावली पर बाजारों में खूब रही चहल पहल

177
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। शुक्रवार को धतेरस की खरीदारी के बाद शनिवार को छोटी दीपावली पर भी महानगर के बाजारों में खूब चहल पहल देखने को मिली। शाम होते ही चहल पहल और बढ़ गयी। गली मुहल्लों में आतिशबाजी के धूम धड़ाको से दीपावली की रौनक और बढ़ गयी। छोटी दीपावली पर पूजा के लिए खील बताशों की भी खूब बिक्री हुई। वहीं मिठाई की दुकानों पर भी जबरदस्त खरीदारी हुई। लोगों ने घरों को रंगीन लाईट झालरों व कंडीलों एवं मिट्टी के दीयों से जलाया।

LEAVE A REPLY