हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। मुकदमे से नाम निकालने के लिए रिश्वत मांगने में आशियाना चैकी पर तैनात दरोगा फंस गया। एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज करते हुए दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। बरेली कोर्ट में पेश करने के बाद दरोगा को जेल भेज दिया गया।
27जुलाई की रात कांठ रोड प्रेम नगर के पास कांवड़िया जत्थे में अगवानपुर निवासी युवक की कार घुस गई थी। इससे गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए कांठ रोड जाम किया था। इस मामले में ग्यारह लोगों को नामजद करते हुए 120 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच आशियाना चैकी पर तैनात दरोगा अभिनय देशपाल निवासी मुजफ्फरनगर थाना शाहपुर द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि दरोगा केस में शामिल लोगों के नाम निकालने के पर रिश्वत की मांग कर रहे थे। इनकार करने पर घरों पर दबिश दे रहा था। सूरजपाल के दोनों बेटों अशोक सैनी व विक्की सैनी के भी केस में नाम थे। सूरजपाल को दरोगा ने चैकी बुलाकर तीस हजार रुपए की डिमांड की थी। इनकार करने पर घरों पर ताबड़तोड़ दबिश दी थी। परेशान होकर सूरजपाल ने मामले की शिकायत विधायक रितेश गुप्ता से की। विधायक ने मामले की जानकारी एसएसपी अमित पाठक को दी। विधायक ने दरोगा द्वारा रिश्वत मांगने का वीडियो भी एसएसपी को सौंपा। इसके बाद एसएसपी ने जांच कराई। इस दौरान दरोगा अभिनव दोषी पाया गया। गुरुवार देर रात सूरजपाल सैनी की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को आरोपी दरोगा को बरेली कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएसपी अमित पाठक की इस कार्यवाही की महानगरवासियों ने खुले दिल से प्रशंसा की है कि वह गलत होने पर अपने मातहतों को भी नहीं बख्शते। एसएसपी की इस कार्यवाही से पुलिस महकमें में भी हड़कम्प मचा हुआ है।