गोपेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के अंतर्गत जिले में 21 अक्टूबर को मतगणना कार्यों के सफल संपादन को लेकर शुक्रवार को जीआइसी व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे के निर्देशन में 1030 मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्मिकों को सील मतपेटी खोलने, मतपत्रों की छटनी, प्रत्याशीवार मतपत्रों की बंडलिग, गणना शुरू होने के बाद पर्यवेक्षकों और गणनाकारों की भूमिका, प्रपत्र को भरने तथा मतगणना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री आदि की जानकारी दी।
जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को बेहद सर्तकता एवं सावधानी के साथ मतगणना कार्यों को त्रुटिरहित पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि मतगणना कार्यो में जरा सी भी चूक होने पर पूरा परिणाम व निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो जाती है। इसलिए विशेष सावधानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही एवं जल्दबाजी न करें तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। बताया कि मतगणना स्थल पर बिना अनुमति पत्र के किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके एजेंटों को भी मतगणना में शामिल होने के लिए आरओ के माध्यम पास जारी किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सभी ब्लाकों में 86 टेबल लगाई जाएंगी। जोशीमठ व थराली ब्लाक की मतगणना के लिए आठ-आठ , दशोली, घाट, पोखरी एवं नारायणबगड ब्लाक में 10-10, कर्णप्रयाग व गैरसैंण ब्लाक में 12-12 और देवाल ब्लाक में छह टेबल लगाई जाएंगी। इसके अलावा देवाल में एक व अन्य सभी ब्लाक में दो-दो टेबल सहित कुल 17 टेबल आरक्षित भी रहेंगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक सहित चार मतगणना सहायक की तैनाती की गई है। दो शिफ्टों में मतगणना कार्यों के लिए रिजर्व सहित 206 मतगणना पर्यवेक्षक तथा 824 मतगणना सहायक की नियुक्ति की गई है।