देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की बैठक 24 अक्टूबर के बजाए अब 23 अक्टूबर को अल्मोड़ा में होगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैठक अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ स्थान कोसी स्थित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान में होगी। प्रदेश में जमीनों के सर्किल रेट में संशोधन का प्रस्ताव इस कैबिनेट बैठक में रखने के आसार क्षीण हैं।
पंचायत चुनाव के चलते डेढ़ माह बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जा रही है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल की यह तीसरी बैठक होगी। अभी तक टिहरी और पौड़ी में मंत्रिमंडल की बैठक हो चुकी हैं। टिहरी में बीते वर्ष और पौड़ी में इसी वर्ष बीते मई माह के आखिरी हफ्ते में बैठक हुई थी। इन बैठकों में सरकार ने राज्य से जुड़े विभिन्न फैसलों के साथ ही स्थानीय स्तर पर अहम फैसले लेने की परंपरा डाली है। मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक जिले के दूरस्थ गांव में रखने को कहा था।