टीएमयू के सुरक्षा गार्डों ने सम्भल के भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र को पीटा

1777
Share

हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। कभी छात्राओं द्वारा आत्महत्या तो कभी सिक्योरिटी गार्डों द्वारा लोगों से अभद्रता व मारपीट को लेकर तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। शनिवार को यहां के सिक्योरिटी गार्डों द्वारा सम्भल के भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र को रोड पर सरेराह पीटे जाने का मामला मीडिया की सुर्खी बना। हालांकि दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। हमेशा की तरह इस बार भी पाकबड़ा पुलिस ने टीएमयू के रसूख के चलते मामले की एनसीआर दर्ज कर औपचारिकता पूरी की।
सम्भल के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सिंघल का पुत्र जयेश सिंघल पाकबड़ा स्थित टीएमयू में पढ़ाई करता है। शनिवार को उसने सिक्योरिटी गार्डों द्वारा सरेराह पीटे जाने का आरोप लगाते हुए पाकबड़ा पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष पाकबड़ा ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जयेश की गेट पर सिक्योरिटी गार्डों से वाहन निकालने को लेकर नोकझोंक हो गयी और जयेश के मुताबिक सिक्योरिटी इंचार्ज आशुतोष शर्मा ने अन्य गार्डों संग उसे पीट डाला। घायल की तहरीर पर सिक्योरिटी इंचार्ज आशुतोष शर्मा व तीन अज्ञात गार्डों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गयी है और मामलेा की जांच पड़ताल हो रही है। इस सम्बन्ध में टीएमयू प्रशासन का पक्ष जानने का प्रयास किया गया मगर सम्पर्क नहीं हो पाया जबकि जयेश के पिता राजेश सिंघल ने कुछ अलग ही आरोप लगाये। बहरहाल पाकबड़ा पुलिस ने टीएमयू के रसूख के चलते हमेशा की तरह इस मामले में भी तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर इतिश्री कर ली।
बता दें कि टीएमयू में आए दिन सिक्योरिटी गार्डों द्वारा लोगों से बेवजह मारपीट के प्रकरण सामने आते रहते है। अब तक कई छात्रायें टीएमयू में आत्महत्यायें कर चुकी हैं। जिन मामलो ंमें एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक इनका खुलासा नहीं हो पाया है। टीएमयू के दबदबे के चलते हर मामला यहां दफन होकर रह जाता है।

LEAVE A REPLY