हुकूमत एक्सप्रेस
मुरादाबाद। प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद की ओर से 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद की ओर से यह 12वां हिन्दी पत्रकारिता दिवस का आयोजन था। कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवद्ध पत्रकार एवं समाजसेवी अजीजुलहसन ने की। विशिष्ट अतिथि सिद्धपीठ गुरू राजेन्द्र पाल गुप्ता रहे जबकि मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह आईपीएस आईजी रेंज मुरादाबाद थे।
मुख्य अतिथि विनोद कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे यहां आकर जो ज्ञान मिला है उसे मैं भूल नहीं सकता। ज्ञान लेने में स्वार्थी अवश्य हूं। यहां जितने भी विचार रखे गये हैं उनसे कुछ न कुछ ग्रहण करने को ही मिलता है। जहां तक प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया और डिजिटल मीडिया की बात है उसमें प्रिंट मीडिया को नकारा नहीं जा सकता। क्योकि यह क्रम को आगे बढ़ता ही रहेगा। आज आवश्यकता इस बात की है कि प्रिंट मीडिया बैलेंस होकर समाचारो का प्रकाशन करे परन्तु देखने में यह आ रहा है कि चाहे प्रिंट मीडिया के बड़े ग्रुप हों, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया हो सभी व्यावसाय में संलग्न हो गये है और हर एक अपने आपको नम्बर वन सिद्ध करने में लगा रहता है। उससे समाचारों पर असर पड़ना स्वभाविक है। उन्होनंे कहा कि संचालिका और महिला कवियित्रियों ने जो कवितायें सुनाई है वह वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होनें यह भी कहा कि इस प्रेस क्लब भवन की स्थिति दयनीय लगती है। इसलिए मैं प्रयास करूंगा कि इसका जीर्णोद्धार हो और रंगाई पुताई होकर अपनी अच्छी अवस्था में आ जाये। हालांकि मुझसे किसी ने इसकी मांग नहीं की है लेकिन अंदर से मेरा दिल आज यहां आकर और इसकी स्थिति देखकर झकझोर कर इस बात के लिए मुझे कहने को प्रेरित कर रहा है और मैं दिल के हाथों में मजबूर हूं।
कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता ने करते हुए कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हम क्लब के वयोवृद्ध पत्रकार से अध्यक्षता करा रहे है। क्योंकि अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष ही अध्यक्षता करते रहे हैं। आज हमने इस परम्परा को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सुधार लाने का प्रयास किया है कि आज अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से अध्यक्षता न कराकर किसी वयोवृद्ध पत्रकार से अध्यक्षता करायें।
कार्यक्रम का प्रारम्भ हेमा तिवारी की सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद शकील सरवर हाशमी ने अपना एक गीत प्रस्तुत किया। कवि अम्बरीश गर्ग ने अपनी कविता के माध्यम से व्यंग्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नरेश अग्रवाल, मौ0 कासिम खान, अश्वनी माथुर, मुकेशानन्द जी सूर्यकुंज, कपिल कुमार, फैसल शाह खां, फरजन्द वारसी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी को हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी।
कवि रघुराज सिंह निश्चल ने ‘‘मां’’ के ऊपर कविता सुनाकर सबको झकझोर कर रख दिया। कपिता के माध्यम से उन्होनें बताया कि जो लोग समझते हैं कि उन्होनें कुछ करके मां का अहसास चुका दिया वह गलत समझते है। मां का अहसान कभी नहीं उतारा जा सकता। कवि राजीव प्रखर ने भी अपनी कविता के माध्यम से सभी को यह संदेश देने का प्रयास किया।
अजीजुलहसन का बैज लगाकर स्वागत शकील सरवर हाशमी ने किया। जबकि माल्र्यापण कर स्वागत अनुज शर्मा गुजराती ने किया। राजेन्द्र पाल गुप्ता का बैज लगाकर स्वागत नरेश अग्रवाल ने किया वहीं माल्र्यापण का स्वागत सतीश अग्रवाल ने किया। उपनिदेशक सूचना जहांगीर अहमद जो क्लब के सचिव भी हैं का बैज लगाकर स्वागत जिकरूर्रहमान ने किया और माल्र्यापण कर स्वागत अश्वनी कुमार माथुर ने किया। मुख्य अतिथि का बैज लगाकर स्वागत क्लब के सह सचिव आरएस राज ने किया और माल्र्यापण आइंजा जिलाध्यक्ष सम्भल अरूण कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के आने के पश्चात स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर स्व0 श्री गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बीच संचालन का दायित्व उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता ही संभालते रहे। पत्रकार उषा अग्रवाल के कार्यक्रम के आने के पश्चात संचालन का दायित्व उषा अग्रवाल ने सम्भाला और उनका सहयोग किया सह सचिव आरएस राज ने। कवियित्री हेमा तिवारी एवं कंचन खन्ना ने अपने गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर पत्रकारिता के लिए सम्भल के सनी गुप्ता, चन्दौसी के सुधीर गुप्ता, रामपुर के वीके सक्सेना, अमरोहा के नजीब अहमद फारूखी को सम्मानित किया गया। वहीं समाजसेवा के लिए मुरादाबाद के राशिद सिद्दीकी, अशोक भाटिया एवं मनोज मिश्रा को व शिक्षा क्षेत्र के लिए श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता को मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार सिंह ने सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उपनिदेशक सूचना जहांगीर अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि जो पहले प्रिंट मीडिया का दबदबा था आज उतना नहीं रह गया है। पहले प्रिंट मीडिया फिर इलेक्ट्राॅनिक मीडिया और बाद में डिजिटल मीडिया (सोशल मीडिया) ने स्थान ले लिया। इसलिए आज प्रिंट मीडिया के सामने कठिन परिस्थितियां है और चुनौती भरा दौर।
सिद्धपीठ गुरू राजेन्द्र पाल गुप्ता ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी को मैं बधाई देता हूं और मां से प्रार्थना करता हूं कि मीडिया फले फूले।
अध्यक्ष्ता कर रहे अजीजुलहसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद जो कार्य कर रहा है वह किसी संगठन ने नहीं किया है। उन्होनें आजादी से पहले का भी दौर देखा है जब दरीबा पान में गोलियां चलाई गई थी और उसके बाद का दौर तो वह देखते ही आ रहे है। फिर भी हमारा एक मीडिया सदस्य 100-100 के बराबर है।
कार्यक्रम में महिम अग्रवाल, परवेज जैदी गांधी, हरि सिंह, श्रीराम सक्सेना, दिनेश जैन, हरीश चन्द्र सक्सेना, रईस अहमद खां, मु0 रिज़वान, डा. भारत भूषण अग्रवाल, विवेक कुमार, सत्यप्रकाश गुप्ता, जगदेव सिंह, दयानन्द शर्मा, उवैस दानिश, साजिद जमील, सैय्यद जहांगीर आलम, मु0 अनीस, अश्वनी कुमार माथुर, समी कलाल, विवेक कुमार, तुलाराम ठाकुर, मुनीश शर्मा, संजू यादव, आदि अनेक पत्रकार मौजूद रहे।
प्रेस क्लब आॅफ मुरादाबाद के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता ने 30 मई को ही हिन्दी पत्रकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है एवं स्व0 श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी को ही श्रद्धांजलि अर्पित क्यों की जाती है इस पर प्रकाश डाला।