नयी दिल्ली 12 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल अाज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये ।
श्री अग्रवाल ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्रीय पार्टी में रहे बिना सही तरीके से देश की सेवा नहीं की जा सकती इसलिए वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहुत प्रभावित हैं ।
श्री अग्रवाल राज्यसभा के सदस्य हैं और उनका कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है । सपा ने उन्हें अगले चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया बल्कि श्रीमती जया बच्चन को फिर उम्मीदवार बनाया है । वह इससे नाराज चल रहे श्री अग्रवाल ने कहा कि सपा ने “ फिल्मों में काम आौर डांस करने वाली ” को उन पर तरजीह दी । मौजूदा नेतृत्व ने उस पार्टी को क्षेत्रीय स्तर से भी नीचे की पार्टी बना दिया है । कभी वह कांग्रेस और कभी बहुजन समाजत पार्टी से गठबंधन कर रही है ।