अंतरराष्ट्रीय काेरियाई प्रायद्वीप में युद्ध बर्दाश्त नहीं : चीन/द.कोरिया By Admin - December 15, 2017 859 Shareसोल 15 दिसंबर (रायटर) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष मून जाइ इन ने कहा कि वे कोरियाई प्रायद्वीप पर युद्ध बर्दाश्त नहीं करेंगे। दक्षिण काेरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी योन्हाप ने आज यह जानकारी दी।