‘भारत से नफरत करने वालों से राहुल गांधी को है प्यार

6
Share

‘भारत से नफरत करने वालों से राहुल गांधी को है प्यार’, भाजपा नेता गौरव भाटिया ने साधा निशाना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वोटर टर्नआउट वाले बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस नेता आमने-सामने आ चुके हैं। इस मामले में आज भाजपा नेता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी भारत से नफरत करता है, उससे राहुल गांधी को प्यार है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि USAID के जरिए मिलने वाले करोड़ों डॉलर्स का इस्तेमाल करके भारत में सरकार बदलने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि USAID के जरिए जो मदद भारत को दी जा रही थी उसमें दिखाया तो ये गया कि पैसा भारत में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए खर्च किया जाएगा, लेकिन इसका इस्तेमाल भारत के चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान सामने आने के बाद भारत में सियासत गरमा गई और बीजेपी एवं कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए।इसे लेकर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए राहुल गांधी ने भारत विरोधी ताकतों का सहारा लिया है। राहुल गांधी हमारे देश के लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं क्योंकि वह पीएम नरेंद्र मोदी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। राहुल गांधी जिन्होंने भारतीय संविधान के तहत भारत की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने की शपथ ली है। वह अगर भार विरोधी ताकतों का सहारा लेते हैं तो यह चिंता का विषय है। पीएम नरेंद्र मोदी को हरान के लिए राहुल गांधी ने विदेशी ताकतों का सहारा लिया है। उन्होंने कहा कि वह केवल पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि भारत के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ग्लोबल लीडर बनकर उभरा है और उसे राहुल गांधी पचा नहीं पा रहे हैं।गौरव भाटिया बोले- भारत से नफरत करने वालों से राहुल को है प्यार
गौरव भाटिया का यह बयान तब आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की घोषणा की कि अमेरिका ने भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिया है। राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच लिंक बताते हुए भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता भारत का कॉन्ट्रैक्ट उन्हें देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने संविधान की शपथ ली है, लेकिन अपने दिमाग में राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र को कमजोर करने का फैसला ले चुके हैं। राहुल गांधी भारत का कॉन्ट्रैक्ट सोरोस को देना चाहते हैं। जो भी भारत से नफरत करता है, उससे राहुल गांधी को प्यार है।