‘जिद्दी गर्ल्स’ को मिला आलिया भट्ट और अनिल कपूर का साथ, जोश और जज्बे की कहानी है ये सीरीज

17
Share

‘जिद्दी गर्ल्स’ को मिला आलिया भट्ट और अनिल कपूर का साथ, जोश और जज्बे की कहानी है ये सीरीज
ओटीटी पर एक नई सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है और इसका नाम ‘जिद्दी गर्ल्स’ है। इसकी रिलीज डेट और ट्रेलर भी सामने आ गया। सीरीज के सपोर्ट में आलिया भट्ट और अनिल कपूर पहले ही खड़े हो गए हैं।
प्राइम वीडियो ने आज अपनी ओरिजिनल सीरीज ‘जिद्दी गर्ल्स’ का रोमांचक ट्रेलर रिलीज किया। यह सीरीज युवाओं की दुनिया का बेहतरीन संगम है, जिसमें बीते दौर की मधुर यादों और आज के दौर की ताजगी का खूबसूरत मेल है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी इस सीरीज के निर्माता प्रीतिश नंदी हैं, जबकि इसे रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है। निर्देशन की कमान शोनाली बोस ने संभाली है और इसे वसंत नाथ व नेहा वीणा शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। कॉलेज लाइफ की मस्ती, चुनौतियों और भावनात्मक उतार-चढ़ाव को पर्दे पर जीवंत करने के लिए इस शो में प्रतिभाशाली नए कलाकारों अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, जैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली को शामिल किया गया है। इनके साथ ही मशहूर कलाकार सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। आठ-एपिसोड की यह ओरिजिनल सीरीज भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 27 फरवरी को हिंदी में अंग्रेजी उपशीर्षक के साथ प्रीमियर के लिए तैयार है। ‘जिद्दी गर्ल्स’ का ट्रेलर दर्शकों को सीधे मैटिल्डा हाउस कॉलेज (जिसे MH भी कहा जाता है) की दुनिया में ले जाता है, जहां परंपराओं की गहरी जड़ें हैं, लेकिन बदलाव भी अनिवार्य है। एक नई, बेखौफ पीढ़ी यहां कदम रखती है, जो सत्ता को चुनौती देने, बाधाओं को तोड़ने और अपने भविष्य के लिए लड़ने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे महत्वाकांक्षाएं विरोध से टकराती हैं, तनाव बढ़ता है और पूरा कैंपस विचारधाराओं के संघर्ष का अखाड़ा बन जाता है। लेकिन इस उथल-पुथल के बीच हंसी के पल भी हैं, दिल छू लेने वाले रिश्ते हैं और ऐसे दोस्त हैं जो हर मुश्किल में साथ खड़े रहते हैं।17 फरवरी को आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘जिद्दी गर्ल्स’ का ट्रेलर शेयर किया। ट्रेलर रिलीज होते ही उन्होंने अतिया तारा नायक के डेब्यू को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने लिखा, ‘अतिया तारा नायक आपको चमकते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है।’ इसके बाद उन्होंने नीले दिल वाली इमोजी शेयर की। इस बीच दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्रेलर शेयर करके अपनी उत्सुकता दिखाई। उन्होंने लिखा, ‘मटिल्डा हाउस एक क्रांति के लिए तैयार है! अतिया तारा नायक और पूरी टीम को जिद्दी गर्ल्स के लिए शुभकामनाएं। इसे 27 फरवरी को देखें!