पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से गदगद हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर

14
Share

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे से गदगद हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर, जानिए क्या कहा? बस एक बात पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा भारत के लिए काफी खास रहा है। इस दौरे में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही कई बड़े अमेरिकी शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस पर अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका में रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क समेत कई शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिकी दौरा भारत के लिए काफी खास रहा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की सराहना की है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनास्ड ट्रंप द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस से जो कुछ भी हमने देखा है, वह बहुत उत्साहजनक है। हम सभी की कुछ बड़ी चिंताओं का समाधान किया गया है।’
थरूर ने कहा, ‘पीएम मोदी और ट्रंप ने व्यापार और शुल्क के सवाल पर उन्होंने एक साथ बैठकर गंभीर बातचीत करने का फैसला किया है, जो सितंबर-अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगी। अवैध प्रवासी भारतियों के इमिग्रेशन के मुद्दे पर केवल एक चीज की कमी थी कि उन्हें वापस कैसे भेजा गया? अन्यथा उनका रुख बिल्कुल सही था। ये गुमराह युवा हैं, जिन्हें अवैध रूप से प्रवास करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया गया है।’भारत के लिए काफी खास रहेगा F-35 स्टील्थ विमान
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘रक्षा मोर्चे पर अमेरिका द्वारा हमें F-35 स्टील्थ विमान बेचने की प्रतिबद्धता बहुत मूल्यवान है, क्योंकि यह एक अत्याधुनिक विमान है। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के अब तक प्राप्त जानकारी से बहुत उत्साहित हूं।’
थरूर ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के वापस आने पर और अधिक विवरणों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। पीएम मोदी की अमेरिका में यात्रा में हमें (भारत) वह सब कुछ मिला है, जिसकी हम उम्मीद कर सकते थे, सिवाय इस आश्वासन के कि प्रवासियों भारतियों को वापस कैसे भेजा गया।’