India’s got Latent के सभी 18 एपिसोड्स की हो रही जांच, जिन जजों ने अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल, उनपर होगी कार्रवाई

16
Share

इंडियाज गॉट लेटेंट केस में नई जानकारी सामने आई है। दरअसल पुलिस इस शो में आए उन सभी जजों पर कार्रवाई करेगी जिन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इसकी जांच चल रही है।
इंडियाज गॉट लेटेंट केस में नई जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक, इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी 18 एपिसोड्स की जांच की जा रही है। इन 18 एपिसोड्स में जितने भी जज आए थे। इन जजों में से जिस जज ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस शो में जो ऑडियंस आई थी, उनके बयान को बतौर गवाह के रूप में दर्ज किए जाएंगे। वहीं महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूबर को पत्र लिखकर सभी 18 एपिसोड्स को हटाने के लिए कहा है। बता दें कि आईजीएल शो में आए करीब 32 जजों की पुलिस ने पहचान की है। इसमें से कुछ जजों को पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा है। वहीं अन्य लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है।
इस शो के ज्यादातर जज मुंबई के बाहर हैं और एफआईआर दायर होने के बाद से डरे हुए हैं। शो में जिन प्रतिभागियों ने अश्लील भाषा का प्रयोग किया, उनको भी आरोपी बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के निर्माताओं से सभी 18 एपिसोड के अनएडिटेड फुटेज कलेक्ट करने वाली है। वहीं क्या इस शो के निर्माताओं का अश्लीलता फैलाकर पैसा कमाना उद्देश्य था, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पूर्व महिला आयोग ने भद्दी टिप्पणी के मामले में रणवीर अल्लाहाबादिया, समय रैना और अन्य साथियों को तलब किया था। 17 फरवरी को इस मामले में सुनवाई निर्धारित की गई है।आशीष चंचलानी का बयान दर्ज इंडियाज गॉट लेटेंट शो में भद्दी टिप्पणी मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों की खूब किरकिरी हो रही है। इस मामले में आज खार पुलिस ने बीते दिनों यूट्यूबर आशीष चंचलानी का बयान दर्ज किया था। साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों से संपर्क किया। बता दें कि समय रैना फिलहाल देश के बाहर हैं, जिनसे पुलिस ने संपर्क किया है। वहीं पुलिस ने रणवीर अल्लाहाबादिया के मैनेजर से भी संपर्क किया है। जानकारी के मुताबिक, रणवीर अल्लाहाबादिया कभी भी अपना बयान दर्ज कराने आ सकता है। खार पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।