THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP का फाइनल देखने पहुंचे इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा

12
Share

THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP का फाइनल देखने पहुंचे इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा, दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में हुआ रोमांचक मुकाबला
इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सेना की 5 राजपूत रेजिमेंट के आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति से हुई। नवीन जिंदल जिंदल पैंथर्स की कप्तानी कर रहे थे जबकि विमल एरियन अचीवर्स के कप्तान अभिमन्यु पाठक थे।इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन
राजधानी दिल्ली के जयपुर पोलो ग्राउंड में ‘THE HABANOS CAVALRY GOLD CUP-2024’ का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा भी पहुंचे। उनके साथ इंडिया टीवी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन भी मौजूद थीं। इस टूर्नामेंट में इन्हें अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। फाइनल मैच में एरियन अचीवर्स और जिंदल पैंथर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। विमल एरियन अचीवर्स ने 7-5 के अंतर से इस फाइनल मुकाबले को जीत लिया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय सेना की 5 राजपूत रेजिमेंट के आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति से हुई। नवीन जिंदल जिंदल पैंथर्स की कप्तानी कर रहे थे जबकि विमल एरियन अचीवर्स के कप्तान अभिमन्यु पाठक थे। हर टीम में चार खिलाड़ी थे।
खेल के नियम
खेल 4 चक्रों (अवधि) में खेला जाता है
एक चक्र 7 मिनट का होता है।
अगर खिलाड़ी फाउल करता है तो खेल नहीं रुकता लेकिन अगर घोड़ा फाउल करता है तो खेल अपने आप रुक जाता है।
यह एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं।
दायां हाथ खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जबकि बायां हाथ घोड़े को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
फाइनल मैच हाईलाइट्स
विमल एरियन अचीवर्स ने पहला गोल किया
विमल एरियन अचीवर्स ने दूसरा गोल किया
जिंदल पैंथर्स ने किया पहला गोल
पहले चक्र के अंत में स्कोर 2-1 रहा
विमल एरियन अचीवर्स ने टीम के लिए तीसरा गोल किया
विमल एरियन अचीवर्स ने चौथा गोल किया।
दूसरे चक्र के अंत में स्कोर 4-1 रहा
विमल एरियन अचीवर्स ने पांचवां गोल किया
विमल एरियन अचीवर्स ने छठा गोल किया
जिंदल पैंथर्स ने दूसरा गोल किया
तीसरे चक्र के अंत में स्कोर 6-2 रहा
जिंदल पैंथर्स ने तीसरा गोल किया
विमल एरियन अचीवर्स ने सातवां गोल किया
जिंदल पैंथर्स ने चौथा गोल किया
जिंदल पैंथर्स ने पांचवां गोल किया
चौथे चक्र के अंत में स्कोर 7-5 रहा
आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति
आर्मी पाइप्स एंड ड्रम्स की शानदार प्रस्तुति
प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड की 61वीं कैवलरी यूनिट द्वारा रोमांचक घुड़सवारी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट का आयोजन सिंगारी (Cingari) के अध्यक्ष चेतन सेठ ने किया।