दो सौतन हुईं एक, पति के खिलाफ किया केस, आरोप- दोनों को पीटकर भगाया

11
Share

दो सौतन हुईं एक, पति के खिलाफ किया केस, आरोप- दोनों को पीटकर भगाया, जानें क्या थी वजह
आरोपी पति ने दहेज के लिए पहली पत्नी को प्रताड़ित किया और मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। इसके बाद प्राइवेट नर्स को प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली। हालांकि, कुछ समय बाद दूसरी पत्नी को भी पीटकर घर से भगा दिया।
आमतौर पर दो सौतनों के बीच लड़ाई देखने को मिलती है। दो सौतनें एक-दूसरे की शक्ल देखना भी नहीं पसंद करती हैं। फिल्मी कहानियों में तो दोनों के बीच होड़ रहती है कि कौन पति के ज्यादा करीब रहेगा। इसके लिए दोनों पति को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश करती हैं और एक-दूसरे से लड़ती झगड़ती रहती हैं। कई बार एक-दूसरे को परेशान करने की साजिश भी करती हैं। हालांकि, उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो सौतनें एक साथ थाने पहुंचीं और एक ही शिकायत दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दोनों सौतनों का आरोप है कि कन्नौज में दहेज लोभी पति ने पहले अपनी पहली पत्नी को घर से भगाया। फिर लालच के चलते एक नर्स को प्रेमजाल में फंसा उससे शादी कर ली। जब दूसरी पत्नी से भी कुछ नहीं मिला तो उसे भी मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद दोनों सौतनों ने एक साथ थाने पहुंच दहेज लोभी पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर लेकर पुलिस ने मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। दहेज के लालच में दो शादियां कर पत्नियों को भगाने का यह मामला कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के ककरघटा गांव का है। यहां के श्याम सिंह दोहरे ने करीब 7 साल पहले दूसरे गांव बशीरापुर भाट की रोशनी दोहरे से शादी की थी। उससे उसके दो बेटियां भी हुईं, बेटियां होने के बाद वह रोशनी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगा। तीन साल पहले उसने मारपीट कर उसे घर से भगा भी दिया। तब से पति पत्नी के बीच दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच श्याम ने पास ही तिर्वा क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल की नर्स को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और तलाकशुदा होने का झूठ बोलकर शादी रचा ली। शादी के कुछ दिन बाद जब भेद खुला तो दूसरी पत्नी से भी श्याम का विवाद होने लगा। दूसरी पत्नी ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले उसे भी मारपीट कर घर से भगा दिया। ठठिया थाने पहुंची दोनों पीड़िताओं ने पति पर कार्रवाई के लिये प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।