250 ग्राम आलू के लिए बुला ली पुलिस, फिर जो हुआ उसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
यूपी के हरदोई जिले में एक शख्स ने 250 ग्राम आलू के लिए पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि आलू कौन लेकर गया है, यही पता करने के लिए उसने पुलिस को कॉल किया है। जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वहीं मामले को जानने के बाद लोग मजे भी ले रहे हैं। पूरा मामला दिवाली की रात का बताया जा रहा है। यहां पुलिस को एक शख्स ने कॉल किया और बताया कि उसका आलू चोरी हो गया है। आनन-फानन में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कॉल करने वाला शख्स भी वहां मिल गया। इसके बाद पुलिस पड़ताल में जुट गई। जब पुलिस ने पूछा कि कितना आलू चोरी हुआ है, तो शख्स ने बताया कि जो आलू चोरी हुआ है वह 250 ग्राम था। जब पुलिस ने पूछा कि आलू कौन ले गया, इस पर शख्स ने कहा कि इसी की तो जांच करनी है।
पूरा मामला कोतवाली शहर का है। यहां मन्नापुरवा निवासी विजय वर्मा ने रात में यूपी-112 पर कॉल करते हुए बताया कि घर में रखा हुआ उसका आलू चोरी हो गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम पहुंची तो विजय वर्मा भी वहीं पर मिला। पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो शख्स ने बताया कि वह आलू रख कर गया था, सोंचा कि खा-पीकर आने के बाद आलू बनाएगा, लेकिन जब वापस लौटा तो उसे आलू नहीं मिले। वहीं जब पुलिस की टीम ने उसे आलू की क्वांटिटी पूछी तो पता चला कि चोरी हुआ आलू 250 ग्राम था।
पुलिस को जब इतना पता चला तो पुलिसकर्मियों ने वीडियो बनाना शुरू किया। पुलिस ने पूछा कि आलू कहां गए, तो विजय वर्मा ने बताया कि इसकी ही तो जांच करनी है। इसके बाद वीडियो पुलिस ने पूछा क्या शराब पी है? इसपर शख्स ने कहा कि, हां हम मेहनत करते हैं, शाम को एक पव्वा शराब पी लेते हैं। लेकिन सवाल शराब का नहीं, आलू का है, उसको ढूंढिए, इसलिए पुलिस को फोन किया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने वाले भी जमकर मजे ले रहे हैं।