लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला और के. सुरेश में मुकाबला ‘किसी खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, ये परंपरा के खिलाफ’, विपक्ष पर बरसे गोयल

256
Share

नई दिल्ली। लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है और अब स्पीकर पद को लेकर चुनाव होगा। ओम बिरला एनडीए तो के सुरेश विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा।
विपक्षी गठबंधन के नेताओं की आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आज रात 8 बजे होगी। इस बैठक में लोकसभा अध्यक्ष चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है।
केंद्रीय मंत्री और टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू ने कहा, ‘शर्तें रखना अच्छी बात नहीं है। लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता। और जहां तक स्पीकर के चुनाव का सवाल है, एनडीए को जो करना चाहिए था, वो सब किया। खास तौर पर राजनाथ सिंह जी ने वरिष्ठ नेता होने के नाते सभी से संपर्क किया। उन्होंने विपक्ष से भी संपर्क किया और उनसे कहा कि हम ओम बिरला जी का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं, इसलिए इसमें आपकी मदद चाहिए। लेकिन जब उनकी मदद करने की बारी आई, तो उन्होंने शर्त रखी कि हम तभी मदद करेंगे जब आप हमें ये (डिप्टी स्पीकर का पद) देंगे। स्पीकर को शर्तों के आधार पर समर्थन देने की कभी परंपरा नहीं रही…वे इसमें भी राजनीति करना चाहते हैं।’
संसद सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा सदस्यों का शपथ लेना जारी है। जो कल शपथ लेने से बच गए थे, वो आज शपथ ले रहे हैं। आज अभी तक भाजपा सांसद संबित पात्रा, अपराजिता सारंगी और पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली।
विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पर के सुरेश ने कहा कि मैंने अपना नामांकन भर दिया है। यह पार्टी का फैसला है, मेरा नहीं। लोकसभा में ये राय थी कि स्पीकर सत्ताधारी दल का और डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होना चाहिए। डिप्टी स्पीकर पद पर हमारा अधिकार है, लेकिन वे (एनडीए) इसके लिए तैयार नहीं हैं। सुबह 11.50 तक हमने सरकार के जवाब का इंतजार किया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो हमने नामांकन भर दिया।’
स्पीकर चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन पर बरसे केंद्रीय मंत्री
विपक्षी गठबंधन की तरफ से के. सुरेश को लोकसभा स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा ‘उन्होंने (विपक्ष) कहा कि पहले डिप्टी स्पीकर के लिए नाम तय कर लें, फिर हम स्पीकर उम्मीदवार का समर्थन करेंगे! हम ऐसी राजनीति की निंदा करते हैं। अच्छी परंपरा तो यह होती कि स्पीकर सर्वसम्मति से चुना जाता। स्पीकर किसी पार्टी या विपक्ष का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है। इसी तरह डिप्टी स्पीकर भी किसी पार्टी या समूह का नहीं होता, वह पूरे सदन का होता है और इसलिए सदन की सहमति होनी चाहिए। ऐसी शर्तें कि कोई खास व्यक्ति या खास पार्टी का ही डिप्टी स्पीकर हो, लोकसभा की किसी भी परंपरा में फिट नहीं बैठतीं।’
26 जून की सुबह 11 बजे होगा मतदान
लोकसभा स्पीकर पद के लिए कल यानी 26 जून की सुबह 11 बजे वोटिंग होगी। एनडीए की तरफ से ओम बिरला और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद के. सुरेश उम्मीदवार होंगे।

LEAVE A REPLY