यूपी में 5 बजे तक 54 फीसदी पड़े वोट, महराजगंज सबसे आगे

32
Share

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। जो शाम 6 बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी की 13 सीटों पर 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं महाराजगंज में 58.66 प्रतिशत, गोरखपुर 52.53, कुशीनगर 56.04, देवरिया 54.13, बांसगांव 50.06, घोसी 53.19, सलेमपुर 50.21, बलिया 50.56, गाजीपुर 53.53, चंदौली 58.19, वाराणसी 54.18, मिर्ज़ापुर 55.83 और रॉबर्ट्सगंज में 54.25 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं दुद्धी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 54.48 फीसदी वोट पड़े हैं।

कुशीनगर संसदीय सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी दौरे लेकर हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “उन्हें पता चल गया कि बीजेपी की विदाई हो रही है इसलिए पहले से ही साधना में जाकर बैठ गए। पीएम मोदी ने जिस तरह से युवाओं को बेरोजगार कर दिया, सरकारी नौकरियां खत्म कर दी, महंगाई कर दी। इसलिए जनता में जन आक्रोश है और 2024 में उनकी विदाई तय है।

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार का दावा- गुलशन अली को किया गया नजरबंद
वाराणसी संसदीय सीट पर जारी वोटिंग के बीच यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पोस्ट कर लिखा- ‘वाराणसी लोकसभा में प्रशासन द्वारा INDIA गठबंधन के नेताओं/कार्यकर्ताओं को घर पर नज़रबंद करके मतदान को प्रभवित करने की कोशिश की जा रही है। अभी कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली जी को नज़रबंद किया गया है। मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यों हुआ है? मुझे कोई भी समुचित जवाब नहीं मिला।’

लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है- भूपेन्द्र सिंह चौधरी
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, “हमारा संविधान सब नागरिकों को यह अधिकार देता है कि वो अधिक से अधिक मतदान करें। हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो काम किए हैं, उसका रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच में हैं…लोगों का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति विश्वास है…मैं सबसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें…”

LEAVE A REPLY