UP: जेलों में होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण, मंदिरों में दीपोत्सव व भजन-कीर्तन कराने का निर्देश

92
Share

लखनऊ. कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सभी जिलों में दूरदर्शन के माध्यम से सजीव प्रसारण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे बंदी भी समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन जेलों में मंदिर हैं, वहां दीपोत्सव व भजन कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इस दौरान कारागारों में भी उत्सव जैसा माहौल हो।
उन्होंने बताया कि जेलों में निरुद्ध बंदी राम-सीता की फोटो वाले थैले इत्यादि भी बना रहे हैं। फतेहपुर जेल में बंदियों ने 1100 थैले बनाए हैं, जिस पर राम मंदिर की फोटो छपी है।

LEAVE A REPLY