Balasore Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने नवीन पटनायक से की बात

103
Share

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम बहानागा रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप), बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में भिड़ गई। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक सहायता का एलान
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. संदीप मित्तल ने बताया कि ओडिशा में हुए रेल हादसे की घटना के संबंध में उस रेल में सफर कर रहे लोगों को सभी प्रकार की सहायता देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने इंतजाम किए हैं।

सीएम स्टालिन ने नवीन पटनायक से फोन पर की बात, तमिलों के बचाव की निगरानी के लिए पैनल नियुक्त
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वह ट्रेन में तमिलों के बचाव के समन्वय के लिए चार सदस्यीय पैनल की नियुक्ति कर रहे हैं। दुर्घटना पर चिंता जताते हुए स्टालिन ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पटनायक से बात की है, दुर्घटना के बारे में पटनायक द्वारा साझा की गई जानकारी चिंताजनक है। स्टालिन ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि मैंने परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर और तीन आईएएस अधिकारियों से दुर्घटना में शामिल तमिलों को बचाने के लिए ओडिशा जाने को कहा है। एक हेल्पलाइन भी स्थापित करने का निर्देश दिया है।

इस बीच दक्षिण रेलवे ने यहां चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है। इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है- 044-25330952, 044-25330953 और 044-25354771।

दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:- बेंगलुरु- 080-22356409; बंगारपेट- 08153 255253; कुप्पम- 8431403419, एसएमवीबी- 09606005129 और केजेएम- +91 88612 03980।

तमिलनाडु सरकार के हेल्पलाइन नंबर हैं:- 1070 (टोल-फ्री), 94458 69843, 94458 69848 (व्हाट्सएप) और 044-28593990।

LEAVE A REPLY