UP के अलीगढ़ में होली के जश्न के बीच दो गुट आपस में भिड़े, बीजेपी नेता घायल

137
Share

UP के अलीगढ़ में होली के जश्न के बीच दो गुट आपस में भिड़े, बीजेपी नेता घायल
अलीगढ़ में होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, दोनों समूहों के लोग हिंदू समुदाय के हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कुलदीप सिंह और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) के सामने झड़प हुई।
अलीगढ़ में डॉग की हुई अनौखी शादी- India TV Hindi
ढोल-नगाड़ों के साथ निकली डॉगी की बारात, लोगों ने जमकर किया डांस; Video Viral
टीचर का बहस करते हुए…- India TV Hindi
UP के इस स्कूल में टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, बोला- झंडा भी नहीं फहराएंगे; VIDEO वायरल
अलीगढ़ में मस्जिद को तिरपाल से ढका गया, Holi- India TV Hindi
अलीगढ़ की वह मस्जिद जिसे होली से पहले काली तिरपाल से ढक दिया जाता है, जानिए क्या है वजह?
पुलिस ने मामले को सुलझा लिया
कुलदीप सिंह ने कहा, “यह घटना सब्जी मंडी जंक्शन पर हुई। होली के जश्न के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले को सुलझा लिया। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो समूहों के लोगों को हाथापाई करते और पुलिस को हस्तक्षेप करते हुए एवं भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY