एलोवेरा कौन कौन सी बीमारी में काम आता है? जानें 5 स्थितियां जिनमें इसका सेवन है फायदेमंद

78
Share

एलोवेरा कौन कौन सी बीमारी में काम आता है? जानें 5 स्थितियां जिनमें इसका सेवन है फायदेमंद
एलोवेरा के फायदे: एलोवेरा को आप शुगर की बीमारी से लेकर स्किन एलर्जी तक में कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं।
एक ऐसा हर्ब है जो कि एक साथ कई बीमारियों में काम आ सकता है। इसकी एक वजह यह है कि ये एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और कुलिंग गुणों से भरपूर है। इसके अलावा इसके एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को कई प्रकार से फायदे पहुंचाते हैं और डायबिटीज जैसी बीमारियों में काम करते हैं। इसके अलावा इसका फाइबर भी कई बीमारियों में काम आ सकता है। कैसे, जानते हैं।
एलोवेरा कौन कौन सी बीमारी में काम आता है? जानें 5 बीमारियां1. एक्जिमा में एलोवेरा लगाने के फायदे
एक्जिमा में एलोवेरा काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। दरअसल, इसकी खास बात यह है कि ये हीलर और कुलिंग गुणों से भरपूर है। एक्जिमा जो कि एक स्किन डिजीज है इसमें ये खुजली और जलन को कम करने में मदद करता है। साथ ही इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण इससे बचावे में भी मदद करता है।
अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला कोरोना वेरिएंट है ‘Kraken’, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किया अलर्ट
2. डायबिटीज में एलोवेरा
डायबिटीज में एलोवेरा दो तरीकों से काम करता है। पहले तो ये शुगर मेटाबोलिज्म को तेज करता है। दूसरा ये इंसुलिन के प्रोडक्शन को तेज करता है। इससे शुगर स्पाइक नहीं बढ़ता और डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। इसलिए, डायबिटीज के मरीजों को रोजाना एलोवेरा जूस पीना चाहिए। कब्ज में एलोवेरा जूस पीना फायदेमंद हो सकता है। ये लैक्सटिव गुणों से भरपूर है जो कि पेट को साफ करने और मेटाबोलिक रेट बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा एलोवेरा बॉवेल मूवमेंट और मल की गति को तेज करता है और कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।मुंह में छाले होने पर एलोवेरा काफी कारगर तरीके से काम कर सकता है। ये पहले तो एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल है जो कि इंफेक्शन को कम कर सकता है। दूसरा ये पेट की गर्मी और जीभ की जलन को कम कर सकता है जिससे मुंह के छालों में कमी आ सकती है।स्वामी रामदेव के बताए इन उपयों से स्वस्थ रखें अपने फेफड़े, नहीं होंगे निमोनिया और सर्दी-जुकाम के शिकार
5. दांतों में कैविटी होने पर दांतों में कैविटी होने पर अक्सर लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं। ऐसे में एलोवेरा का सेवन या इसे दांतों में लगाना इस समस्या में कमी ला सकता है। तो, इन तमाम समस्याओं में आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY