नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ नए साल का स्वागत करिए। 31 दिसंबर बीतने के साथ ही 2022 को अलविदा कहते हुए अच्छी-बुरी पुरानी यादों का पिटारा बंद करके नए खूबसूरत पलों को जीने के लिए तैयार होना है। इस मौके को अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों के साथ बिताएं। साल के आखिरी दिन जश्न मना सकते हैं और नए साल का स्वागत धूमधाम से कर सकते हैं। नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए कई तरीके हैं। लोग अपने अपने तरीके से 1 जनवरी की शुरुआत करते हैं। हालांकि एक चीज जो सभी के बीच सामान्य है, वह है नए साल की शुभकामनाएं। कोविड संक्रमण के मामले फिर से सामने आने लगे हैं। हो सकता है कि कई ऐसे करीबी व प्रियजन होंगे, जिनसे आप नए साल पर मुलाकात नहीं कर सकते हैं। इसलिए सभी प्रियजनों को काॅल या संदेश के जरिए नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक या सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रियजनों को नववर्ष के आकर्षक शुभकामना संदेशों वाले स्टेटस, तस्वीरें और वॉलपेपर भेजकर बधाई दे सकते हैं।
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।
नया साल 2023 स्टेट्स
नया सवेरा आया नई किरण के साथ
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल 2023 मुबारक हो
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ।
नया साल 2023 स्टेट्स
नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
नए साल में ढेर सारे गुलाब खिलाना है
दोस्त तेरे संग मिलकर न्यू ईयर मनाना है।