भारतीय रेलवे ने आज 239 ट्रेनों को किया कैंसिल, 21 गाड़ियां हुईं रिशेड्यूल

38
Share

भारतीय रेलवे ने आज 239 ट्रेनों को किया कैंसिल, 21 गाड़ियां हुईं रिशेड्यूल, यहां देखें पूरी List
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने आज 31 दिसंबर को देशभर में 239 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, इनमें से 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
Indian Railways: ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले ये जान लेना आपके लिए जरूरी है कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल तो नहीं हुई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने आज 31 दिसंबर को देशभर में 239 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे के मुताबिक, इनमें से 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, जबकि 21 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है।
वंदे मेट्रो ट्रेन कब से शुरू होगी? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन- India TV Hindi
नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, ट्रेनिंग का झांसा देकर रेलवे स्टेशन पर गिनवाते रहे ट्रेन, जानें पूरी स्टोरी
ट्रेनों की गति पर कोहरे ने लगाया ‘ब्रेक’, 48 ट्रेनें कैंसिल, कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियां लेट, जानें डिटेल
रेलवे ने नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। रेलवे की ओर से आज शनिवार को 21 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। वहीं, 6 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जो दूसरे रास्ते से चलेंगी। इसके अलावा 29 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है।

LEAVE A REPLY