पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि

69
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में आज सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया ।सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें कि दो दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के बाद हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी उन्हें देखने के लिए अहमदाबाद भी गए थे। यह बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। लेकिन आज सुबह उनके निधन की खबर आई। पीएम मोदी की मां के निधन की खबर सुनते ही शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। इस खबर से जु़डे हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शोक व्यक्त किया।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने शोक व्यक्त किया।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शोक व्यक्त किया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर जताया दुख
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर जताया शोक
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मां हीराबेन मोदी जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। इस नुकसान पर मेरी संवेदनाएं, उनकी आत्मा को शांति मिले।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और दुख की इस घड़ी में मुझे आशा है कि उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को शक्ति मिले।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया हैं। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन का समाचार सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में हम मोदी जी के साथ हैं और इस दुख को सहन करने की शक्ति भगवान उनको दे। हम सभी उस माता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने जताया दुख
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पीएम की मां की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री की मां का निधन दुख की बात है। वे आज नहीं आ रहे लेकिन वे फिर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करेंगे। उन्होंने ही बताया था कि उनकी मां ने यह बातें सिखाई थीं।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के निधन होने की खबर हमें सुबह मिली। इस दुख में पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री के साथ है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मां (हीराबेन) को श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता दे।

शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया
शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। राउत ने कहा कि उनका(हीराबेन मोदी) जीवन संघर्षपूर्ण रहा। जब कोई व्यक्ति अपनी मां को खोता है तो वो अनाथ हो जाता है। इस दुख की घड़ी में हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं।

पीएम मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट से हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से रवाना हो गए हैं।
t
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन का समाचार मिला। ये बहुत दुखद है क्योंकि किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसकी मां का साया, आसमान की छाया की तरह होता है। पीएम और उनके परिवार के साथ ही पूरे देश के लिए ये दुखद क्षण है। उन्हें भगवान अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी की माँ श्रीमती हीरा बेन के निधन पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

मां हीराबेन का पीएम मोदी ने किया अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार किया। उनका आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया।

मां हीराबेन पंचत्व में विलीन हुईं
पीएम मोदी की मां हीराबेन पंचत्व में विलीन में हो गईं। प्रधानमंत्री मोदी ने मुखाग्नि दी।

सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी श्रीमती हीराबेन जी के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।

ज्योतिराज सिंधिया ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी हीराबा मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है । सरलता, दया और प्रेम से भरी उनकी छवि सदैव याद रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और मोदी परिवार को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत और शक्ति दें।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं। एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है| लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां की अर्थी को दिया कंधा
पीएम मोदी गांधीनगर पहुंचे और मां के अंतिम संस्कार में शामिल। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां की अर्थी को कंधा दे रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक जताया
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परम् पूज्यनीय माँ हीराबेन जी के गोलोक गमन का समाचार अत्यंत दुःखद है। यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे व परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। माँ का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है। सादगी, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी माँ के चरणों में सादर प्रणाम निवेदित करता हूँ। ईश्वर प्रधानमंत्री जी व परिजनों को संबल प्रदान करें और पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

LEAVE A REPLY