पीएम मोदी ने राज्यसभा को किया संबोधित, सभी दलों से की सहयोग की अपील
संसद का शीत सत्र आज से शुरू हो गया है। जिसमें सरकार कई बिलों को लाने की तैयारी में है। वहीं विपक्षी पार्टियां भी सरकार को तमाम मुद्दों पर घेर सकती हैं।
आज संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है
सात सितंबर यानी आज बुधवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। ये सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इसमें कुल 17 कार्य दिवस होंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 16 बिल पेश कर सकती है। वहीं लोकसभा पहले दिन उन सदस्यों को श्रद्धांजलि देगी, जिनका निधन सत्र के दौरान हुआ है। दूसरी तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां चीन और महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकती हैं।