गोल्डी बराड़ ने कराई सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या! मूसेवाला की तरह दिन दहाड़े मारी गोलियां

77
Share

एजेंसी समाचार
सीकर। राजस्थान के सीकर स्थित उद्योग नगर क्षेत्र में गैंगस्टर राजू ठेठ को अज्ञात बदमाशों ने उसके घर के पास ही गोली मार दी. गोली लगने से गैंगस्टर राजू ठेठ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अब राजू ठेठ के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने राजू ठेठ की हत्या का आरोप गोल्डी बराड़ पर लगाया है. राजू ठेठ के परिजनों का दावा है कि यह बदला आनंदपाल गैंग के खिलाफ चलने के कारण लिया गया.
परिजनों ने ये भी कहा कि पुरानी दुश्मनी के कारण गोल्डी ने ठेठ की हत्या करवाई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी की जानकारी गलत है? वाकई में उसे कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है या नहीं. एबीपी न्यूज ने भी बराड़ की ऋइक मॉनिटरिंग की खबर चलाई दी. हालांकि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बराड़ की गिरफ्तारी का दावा किया था.
आपको बता दें कि पंजाब के मशहूर सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू ऊर्फ सिंद्ध मूसेवाला के मर्डर में भी गोल्डी बराड़ का हाथ था. गोल्डी बराड़ तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का ही सदस्य है और उसी के कहने पर उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स में पहले यह दावा किया जा रहा था कि वो कनाडा (उंल्लंंि) में है. हालांकि, कुछ दिन बाद ही पता चला कि वो कनाडा से कैलिफोर्निया चला गया है. वहीं से अब उसकी गिरफ्तारी की खबरें सामने आ रही हैं. अभी तक वहां की पुलिस या प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.
गैंगस्टर राजू ठेठ की हत्या की लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने रोहित गोदारा नाम की फेसबुक आईडी से हत्या की जिम्मेदारी ली है. पोस्ट में आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या के बदले का जिक्र किया गया है. रोहित गोदारा ने लिखा कि “मैं लेता हूं हत्या की जिम्मेदारी, बदला पूरा हुआ.
पुरानी रंजिश में हुई गैंगवार
दरअसल, आनंदपाल और राजू ठेठ के बीच में रंजिश पुरानी थी. आनंदपाल की पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई तब से आनंदपाल गैंग के सदस्य लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ गए और इस वारदात में दोनों गैंग का हाथ है. इस हत्या के बाद सीकर पुलिस एक्टिवेट हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार शूटर हरियाणा के बताए जा रहे हैं. ये वारदात राजस्थान और हरियाणा से जुड़ी है.

LEAVE A REPLY