पीएम मोदी ने काफिला रुकवाकर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेस को दिया रास्ता

57
Share

एजेंसी समाचार
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के चंबी में चुनावी जनसभा के लिए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफिला रुकवाकर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेस को रास्ता दिया। मरीज की जिंदगी जोखिम में न पड़े, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदनशीलता दिखाई। पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद इस बात का ख्याल रखा कि मरीज का अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी है।
इसलिए उन्होंने काफिले को रुकने के आदेश दिए और एंबुलेंस को रास्ता दिया। पीएम मोदी की रैली के चलते तमाम सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। पीएम मोदी का काफिला जिस सड़क मार्ग से गुजरा वहां पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।

LEAVE A REPLY