स्कूल में छात्र कर रहा था भगत सिंह की एक्टिंग, फांसी पर लटकने के सीन के रिहर्सल के दौरान हो गई मौत

93
Share

गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद कर्णाटक से एक डील दहलाने वाली की खबर आई है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में 12 साल के एक बच्चे की नाटक के रिहर्सल के दौरान मौत हो गई है। बच्चे की मौत के बाद उसके परिवार में मातम पसर गया है। इसके अलावा आसपास के लोग भी इस हादसे के बाद से स्तब्ध हैं।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम संजय गौड़ा था। संजय एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, संजय के स्कूल में भगत सिंह की फांसी के एक सीन का प्ले किया जाना था। संजय को स्कूल में भगत सिंह का रोल करना था। जिसके लिए वह उसका रिहर्सल कर रहा था।

घर में रिहर्सल के दौरान चली गई जान
पुलिस ने बताया कि भगत सिंह के किरदार को अच्छी तरह से निभाने के लिए वह घर में भगत सिंह को फांसी दिए जाने वाले सीन की प्रैक्टिस कर रहा था। प्रैक्टिस के दौरान उसने स्टूल लगाकर फांसी का फंदा गले में डाल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त बच्चा घर में अकेला था। संजय के परिजन जब घर लौटे तो हैरान रह गए। उन्होंने अपने बेटे संजय को पंखे से लटका पाया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि बच्चे का शव पंखे से उतारकर उसके माता-पिता अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY