कोरोना के बाद अब भारत में डेंगू तेजी से पसार रहा पैर अब तक 80,000 से ज्यादा केस

59
Share

नई दिल्ली: पूरे देश में इस साल अब तक करीब 80 हजार डेंगू के मामले दर्ज हुए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 12 राज्यों में डेंगू की वजह से अब तक 60 मरीजों की मौत हो चुकी है. डेंगू से सबसे ज्यादा केरल में 20 मरीजों की मौत हुई है. राजस्थान और हरियाणा में 6-6 मरीज, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 3-3 मरीज हुई है. बिहार, तमिलनाडु में भी डेंगू की वजह से मौत के मामले दर्ज किए गए हैं.
केंद्र की ओर से गठित 13-14 टीमें सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का दौरा कर रही हैं. बीते ढाई महीनों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों ने अस्पतालों को कुछ बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, राज्यों ने अपने टीमें भी बनाई हैं, जो कि डेंगू के स्थिति पर निगरानी रख रही हैं.
दिल्ली में 12 अक्टूबर तक डेंगू के 635 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके साथ ही इस साल ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,572 तक पहुंच गई है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक सामने आए डेंगू के 1,572 मामलों में से 693 केवल सिंतबर में सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में इस साल सितंबर अंत तक डेंगू के 937 मामले सामने आए थे और अक्टूबर के पहले 12 दिनों में 635 नये मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें, दिल्ली में साल 2015 में डेंगू का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिला था और तब अक्टूबर में डेंगू के 10,600 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.

LEAVE A REPLY