जल जीवन मिशन गांव-गांव शुद्ध पेयजल के साथ युवाओं को रोजगार भी देगा। बरेली में छह हजार प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर को रोजगार मिलेगा। एक ओवरहेड टैंक परियोजना पर कई लोगों को नौकरी मिलेगी।
जल जीवन मिशन गांव-गांव शुद्ध पेयजल के साथ युवाओं को रोजगार भी देगा। बरेली में छह हजार प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर को रोजगार मिलेगा। एक ओवरहेड टैंक परियोजना पर दो प्लंबर, एक इलेक्ट्रीशियन और एक फिटर तैनात किया जाएगा। प्रशासन ने प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर की सूची तैयार करना शुरू कर दी है। यूपी में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार का ये अगला कदम है।
जल जीवन मिशन के तहत बरेली के सभी गांवों में पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति की जानी है। पहले और दूसरे चरण में 1792 गांवों में घर-घर पानी पहुंचने का टारगेट है। जल निगम ने एनसीसी कंपनी को ओवरहेड टैंक के निर्माण की जिम्मेदारी दी है। 327 ओवरहेड टैंक परियोजना पर काम चल रहा है जबकि 820 ओवरहेड परियोजना के लिए प्रशासन जमीन मुहैया करा चुका है। मार्च 2024 तक हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। ओवरहेड टैंक परियोजना के रखरखाव के लिए प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और फिटर की तैनाती एनसीसी कंपनी के जरिए होगी।