लगातार बारिश से क्षतिग्रस्त हुए रावण के पुतले, आयोजनों पर संकट

101
Share

कानपुर. कानपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर भर में जगह-जगह लगाए गए करीब 200 रावण के पुतले पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सबसे पुराने रामलीला परेड में स्थापित रावण का पुतला भी जगह जगह से टूट गया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से भविष्यवाणी की गई है कि बारिश अगले 24 घंटे तक जारी रह सकती है। शहर में 250 स्थानों पर रावण के छोटे-बड़े पुतले दहन किए जाने हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण गोविंद नगर रामलीला मैदान में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतले बारिश में जर्जर हो गए। साथ ही मैदान में पानी भर गया। रामलीला मैदान के मेले में लगी दुकानों में जलभराव हो गया है। साकेत नगर रामलीला मैदान में बारिश में क्षतिग्रस्त के बाद दशानन का पुतला जमीन पर गिर पड़ा।

LEAVE A REPLY