नई दिल्ली। थोक मूल्य मुद्रास्फीति दर अगस्त में घटकर 12.41 प्रतिशत हो गई है। जुलाई महीने में यह 13.93 प्रतिशत थी। थोक महंगाई दर में लगातार तीसरे महीने में गिरावट दर्ज की गई है। ऐसा निर्माण क्षेत्र की कीमतों में नरमी के कारण हुआ है। हालांकि इस दौरान खाद्य पदार्थों की कीमतों में तेजी बनी रही। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 13.93 फीसदी और पिछले साल अगस्त में 11.64 फीसदी थी। अगस्त लगातार 17 वां महीना है जब थोक मूल्य मुद्रास्फीति दोहरे अंकों में है।