Team India Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 (एशिया कप 2022) के फाइनल में जगह नहीं बना पाई। अब टीम की नजरें निश्चित ही ‘मिशन ऑस्ट्रेलिया’ पर होंगी। 23 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में अपने मिशन की शुरुआत करेगी। उससे पहले अब टीम इंडिया के पास बस 8 मौके बचे हैं जहां टीम को खुद को साबित करना होगा। अगर प्रयोगों की बात करें तो पिछले 5-6 महीनों में आईपीएल के बाद से काफी प्रयोग हुए लेकिन अब टीम मैनेजमेंट को स्थिर होना पड़ेगा और एक तय स्क्वॉड के साथ मैदान पर उतरना होगा।
टीम इंडिया के पास ये 8 मौके?
भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इन दोनों मजबूत टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ बिना किसी एक्सपेरीमेंट के अपनी प्रमुख 11 को मैदान पर उतारना चाहेंगे। यह सभी 6 मौके टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होंगे। इसके बाद अगर टी20 की बात करें तो टीम के पास वर्ल्ड कप के मेन राउंड से पहले भी दो वार्म अप मैच होंगे। जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना करेगी। यानी यह 8 मौके भारतीय क्रिकेट टीम के पास अपनी तैयारियों को आजमाने के आखिरी मौके होंगे।
क्या है विश्व कप से पहले टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
पहला टी20- 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा टी20- 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा टी20- 25 सितंबर, हैदराबाद
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- 28 सितंबर, तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी20- 2 अक्टूबर, गुवाहाटी
तीसरा टी20- 4 अक्टूबर, इंदौर
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 अक्टूबर, लखनऊ
दूसरा वनडे- 9 अक्टूबर, रांची
तीसरा वनडे- 11 अक्टूबर, दिल्ली
T20 वर्ल्ड कप 2022: वार्म-अप मैच शेड्यूल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 17 अक्टूबर 2022, ब्रिसबेन (गाबा)
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 19 अक्टूबर 2022, ब्रिसबेन (गाबा)
T20 World Cup 2022: भारत के दो स्टार गेंदबाजों की होगी वापसी! जानिए कब होगा विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन
भारत के टी20 स्क्वॉड की घोषणा 15-16 सितंबर को हो सकती है। फिलहाल जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की फिटनेस को लेकर पेंच फंस रहा था। लेकिन रविवार को सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि, बुमराह और हर्षल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। यह भी जानकारी दी गई कि दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए होने वाले टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी नजर आ सकते हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा और टीम मैनेजमेंट के सदस्य किन 15 खिलाड़ियों पर दांव लगाते हैं।