माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की चुनौती, कहा: ‘जब तक सरकार है कूद लो

72
Share

माफिया मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी की चुनौती, कहा: ‘जब तक सरकार है कूद लो, फिर अपनी हर चीज वापस लूंगा’ अंसारी ने कहा कि, 2024 में फिर से चुनाव आएंगे। ऐसी व्यूह रचना रचूंगा कि निल कर दूंगा। जैसे विधानसभा चुनावों में गाजीपुर से बीजेपी का खाता तक नहीं खुलने दिए वैसे ही लोकसभा चुनावों में पूरे पूर्वांचल में निल करा दूंगा।”
लोकसभा चुनावों में पूरे पूर्वांचल में निल करा दूंगा – अंसारीमैं जमींदार खानदान से हूं, बाप-दादा ने बनाया था – अफजाल अंसारीमैं न गलत हूं और न गलत था – अफजाल अंसारी
पूर्वांचल के कुख्यात माफिया और जेल में बंद मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से BSP सांसद अफजाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘‘जितने दिन तुम्हारी सरकार है, कूद लो। मेरी सरकार आने पर एक-एक बात का हिसाब देना होगा। मैं अपनी-अपनी एक-एक चीज वापस लूंगा।’’
सांसद ने कहा, “मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं। 40 साल से जुल्म ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ता रहा हूं। गरीबों की मदद करता हूं। जहां भी गरीब पर अत्याचार होगा, आधी रात को उसके आंसू पोंछने का काम करूंगा। बिल्डिंग-मकान-खेती-आधुनिक संसाधन यह लोगों का हिस्सा हो सकता है, लेकिन अफजाल अंसारी का यह हिस्सा नहीं है।’’
लोकसभा चुनावों में पूरे पूर्वांचल में निल करा दूंगा – अंसारी
अंसारी ने कहा कि, 2024 में फिर से चुनाव आएंगे। ऐसी व्यूह रचना रचूंगा कि निल कर दूंगा। जैसे विधानसभा चुनावों में गाजीपुर से बीजेपी का खाता तक नहीं खुलने दिए वैसे ही लोकसभा चुनावों में पूरे पूर्वांचल में निल करा दूंगा।” उन्होंने कहा, ‘‘तुम खुश हो लो कि अफजाल अंसारी को कुर्की करके कंगाल कर दिया। मेरी असली पूंजी तो गाजीपुर की गरीब जनता है। तुम्हारे बड़े-बड़े सूरमा आए, पंजा लड़ाए और चले गए।’’
मैं जमींदार खानदान से हूं, बाप-दादा ने बनाया था – अफजाल अंसारी
पिछले दिनों हुई ED की छापेमारी पर उन्होंने कहा, ‘‘ED की 14 घंटे की कार्रवाई में कुछ भी नहीं मिला। मैं जमींदार खानदान से हूं। बाप-दादा ने बनाया था। 5 बार विधायक और दो बार सांसद रहा हूं। तनख्वाह और पेंशन भी मिलती है। हमारी बाजार में सैकड़ों दुकानें हैं। उसका किराया भी मिलता है। तुम क्या सड़क का कंगाल समझते हो?’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं न गलत हूं और न गलत था। जब गलत ही नहीं हैं, तो हमारे यहां से गलत कुछ मिल भी नहीं सकता। हां, परेशानी हुई। सारा दिन मोबाइल ले लिए। पूरे जनपद में हड़कंप मच गया था।

LEAVE A REPLY